तवायफ का किरदार निभा चुकी हैं ये हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

साल 1975 फिल्म मौसम में शर्मिला टैगोर ने तवायफ के किरदार से जान फूंकी थी

Image Source: IMDB

फिल्म बेगम जान में विद्या बालन ने इस किरदार को बखूबी निभाया था

Image Source: IMDB

2022 की गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट को भी तवायफ बने हुए देखा जा चुका है

Image Source: IMDB

मीना कुमारी भी ये किरदार फिल्म पाकीजा में निभा चुकी हैं

Image Source: IMDB

2006 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान में ऐश्वर्या ने तवायफ का रोल किया था

Image Source: IMDB

1981 की उमराव जान में रेखा ने भी तवायफ का किरदार किया था

Image Source: IMDb

2005 में रानी मुखर्जी को फिल्म मंगल पांडे में देखा गया था

Image Source: IMDb

देवदास में माधुरी भी तवायफ बनी हुई नजर आईं थी

Image Source: IMDb

पॉपुलर फिल्म प्यासा में वहीदा रहमान ने इस किरदार से खूब शोहरत हासिल की थी

Image Source: IMDb

बता दें करीना कपूर फिल्म चमेली और फिल्म तलाश में इस किरदार को बेहतरीन ढंग से कर चुकी हैं

Image Source: IMDb