लापता लेडीज वाले छोटू को मिलते थे ऐसे-ऐसे ताने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: satendrassoni

उन्होंने कहा जब वो मुंबई में काम ढूंढ रहे थे तब एक व्यक्ति ने उन्हें काफी डिमोटिवेट किया था

Image Source: satendrassoni

सतेंद्र सोनी ने कहा उस व्यक्ति ने फेसबुक लाइव में आकर कहा ये मुंबई एक्टर बनने आया है

Image Source: satendrassoni

सतेंद्र ने आगे कहा कि उसने बोला की तुम अपने परिवार पर बोझ हो और जिसके साथ रह रहे हो मुंबई में उसके लिए भी

Image Source: satendrassoni

उन्होंने कहा मैंने पहली बार बोझ शब्द उस लाइव में सुना था

Image Source: satendrassoni

सतेंद्र ने कहा शुरुआत में मुझे कोई भी धमकी देकर चला जाता था

Image Source: satendrassoni

उन्होंने कहा बच्चे सड़कों पर मुझे बहुत परेशान करते थे

Image Source: satendrassoni

सतेंद्र से पूछा गया कि वो रिजेक्शन को कैसे फेस करते थे

Image Source: satendrassoni

उन्होंने कहा 6 महीने मुझे लगातार रिजेक्शन मिलता रहा था

Image Source: satendrassoni

सतेंद्र ने कहा जिस भी ऑडिशन के लिए जाता था वह लोग मुझे नॉट फिट कह देते थे

Image Source: satendrassoni

उन्होंने कहा मैं घर जाकर रोता था लेकिन फिर मैं सोचता था जो भी होता है अच्छे के लिए होता है

Image Source: satendrassoni