शराब पिलाकर डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से उतरवाए 7 बार कपड़े

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kubbrasait

साल 2018 में आई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सैत ने अपने काम से हर किसी का ध्यान खींच लिया

Image Source: @kubbrasait

इस सीरीज में कुर्बा सैत ने ट्रांसजेंडर का रोल निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था

Image Source: @kubbrasait

कुब्रा सैत ने इस सीरीज में एक ऐसा सीन किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया

Image Source: @kubbrasait

सीरीज में एक सीन नवाजुद्दीन सिद्दिकी और कुब्रा सैत पर फिल्माया गया

Image Source: @kubbrasait

इस सीन में कुब्रा रोते हुए नवाज के सामने अपने कपड़े उतारती हैं

Image Source: @kubbrasait

एक्ट्रेस ने कहा कि ऑडिशन के बाद मुझे बता दिया गया था कि सीरीज में कपड़े उतारना है, जिसे काफी खूबसूरती से सूट किया जाएगा

Image Source: @kubbrasait

जब आपके पास काम करने के लिए एक बेहतरीन टीम हो तो आप कभी गलत नहीं हो सकते

Image Source: @kubbrasait

इस सीन को शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस को एक गिलास व्हिस्की पिलाई और फिर पूरी भावनाओं के साथ लाइनों को सुनाया गया

Image Source: @kubbrasait

मुझे सात बार सीन करने को कहा और हर बार सीन के बाद, वह मेरे पास आते थे कहते कि मैं तुमसे इतनी बार ऐसा करवा रहा हूं, सॉरी

Image Source: @kubbrasait