कृति सैनन अपने फैशन सेंस के लिए खूब जानी जाती हैं

उनके ट्रेडिशनल लुक भी फैंस के बीच खूब फेमस हैं

कुछ टाइम पहले वे इस पिंक कलर की साड़ी में नजर आई थीं

पेस्टल पिंक साड़ी में कृति काफी स्टनिंग लग रही थीं

साड़ी के साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी और पोनीटेल कैरी की थी

कृति का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था

अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी कृति का लुक कॉपी किया है

अयजा खान ने सेम यही साड़ी ईद के दिन पहनी

जिसमे वे भी काफी खूबसूरत लग रही थीं

दोनों की ये साड़ी हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड की है जिसकी कीमत 21 हजार रूपए है