पुलकित सम्राट की शादी 13 मार्च को कृति खरबंदा से होने वाली है

ये शादी हरियाणा के मानेसर में होने वली है

लेकिन इस से पहले भी पुलकित सम्राट की एक और शादी हुई थी

उनकी शादी 2014 में श्वेता रोहिरा से हुई थी

श्वेता रोहिरा सलमान खान को राखी बांधा करती थीं

उनकी शादी सिर्फ 11 महीने ही चली

साल 2017 में पुलकित और श्वेता का तलाक हो गया

श्वेता ने कहा था कि पुलकित ने मुझे बताया है कि वो अपनी फैमिली की वजह से मुझसे तलाक चाहते हैं

हालांकि पुलकित और यामी गौतम के अफेयर की खूब चर्चा भी हुई थी

यही उनके तलाक का कारण माना जाता है

लेकिन इस खबर को श्वेता खारिज करते आई हैं