होली के खास मौके पर नई नवेली दुल्हन कृति ने अपनी पहली होली की तस्वीरें शेयर की

इस साल कपल की शादी के बाद बतौर पति–पत्नी यह पहली होली है

कृति खरबंदा पति पुलकित सम्राट संग गुलाल लगाए हुई दिखीं

शेयर की हुई तस्वीरों में कपल एक दूसरे के रंग में रंगा दिखा

होली की इन तस्वीरों में कपल काफी एंजॉय करता नजर आ रहा है

दोनों के चेहरे से शादी के बाद की पहली होली की खुशी साफ जाहिर हो रही है

शेयर की हुई तस्वीरों में नई दुल्हन शादी का चूड़ा फ्लॉन्ट करती नजर आईं

जहां एक्ट्रेस व्हाइट फ्लोरल सूट में सुंदर लगीं तो वहीं पति पुलकित भी व्हाइट शर्ट में खूब जच रहे हैं

कपल की इन होली की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे