ये हसीना पहनती है अपनी मां और बहन के कपड़े

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/khushikapoor

आम लोग अक्सर अपने भाई-बहनों के कपड़े पहनते हैं

Image Source: insta/khushikapoor

इसी तरह खुशी कपूर भी अपनी बहन जाह्नवी कपूर और मां श्रीदेवी के कपड़े पहनती हैं

Image Source: insta/khushikapoor

खुशी ने हाल ही में बताया कि पहले जाह्नवी और उनके बीच कपड़ों को लेकर झगड़े होते थे

Image Source: insta/khushikapoor

लेकिन अब दोनों एक-दूसरे की अलमारी से कपड़े शेयर करती हैं

Image Source: insta/khushikapoor

खुशी ने बताया कि जाह्नवी उनके कपड़े बिना पूछे भी पहन लेती हैं और उन्हें फर्क नहीं पड़ता

Image Source: insta/khushikapoor

जाह्नवी भी खुशी के कपड़े पहनने पर अब नाराजा नहीं होती हैं

Image Source: insta/khushikapoor

बता दें कि ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में खुशी ने अपनी मां श्रीदेवी का गोल्डन गाउन पहना

Image Source: insta/khushikapoor

श्रीदेवी ने वही गाउन 2013 में IIFA अवॉर्ड्स में पहना था

Image Source: insta/khushikapoor

खुशी ने इस बारे में कहा था- मैं चाहती थी कि मां मेरे साथ हों, इसलिए मैंने उनका गाउन पहना

Image Source: insta/khushikapoor