कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में हैं

सोनू के टीटू की स्वीटी के शूट के वक्त कार्तिक की मां को कैंसर हुआ था

कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में जिंदगी के खराब वक्त के बारे में बात की

राज शमानी से बातचीत में कार्तिक ने बताया मेरी मां को जब कैंसर हुआ तो वो मेरा लो फेज था

कार्तिक बोले जब वो वक्त चल रहा था अगर मेरा कभी हिम्मत ना हारने वाला एटिट्यूड ना होता तो शायद मैं हार जाता

मैं उस वक्त सब कुछ छोड़ देना चाहता था

मुझे लगता था कि मैं काम नहीं कर पाऊंगा

मेरी मां ने मुझसे कहा कि काम करते रहो

कार्तिक ने बताया कि उनकी मां से उनका खूबसूरत रिश्ता है वह बोले मैं उनसे डरता हूं पर प्यार भी करता हूं

बचपन से ही मेरा उनसे ऐसा रिश्ता है जरा भी नहीं बदला