अभिषेक बच्चन की दुल्हन बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, सगाई के बाद टूटा था रिश्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-therealkarismakapoor/bachchan

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन लगभग 5 साल एक दूसरे के प्यार में रह चुके हैं

Image Source: IMDb

करिश्मा और अभिषेक की सगाई होने के बाद ये रिश्ता टूट गया था

Image Source: insta-bachchantherealkarismakapoor

करिश्मा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था

Image Source: insta-therealkarismakapoor

एक्ट्रेस ने फिल्म प्रेम कैदी से 1991 में अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: IMDb

आपको बता दें बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी करने से पहले तक करिश्मा अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में थी

Image Source: pinterest

कपल्स ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए अपने घर पर बात का खुलासा किया

Image Source: pinterest

दोंनों के ही घर वाले इस रिश्ते को खूब पसंद करते थे

Image Source: insta-therealkarismakapoor/bachchan

साल 2002 में दोंनों ने सगाई कर ली थी लेकिन इस वजह से नहीं हो पायी दोंनों की शादी

Image Source: insta-bachchan/therealkarismakapoor

भास्कर कि रिपोर्ट के मुताबिक जया ने करिश्मा के सामने एक्टिंग छोड़ने की शर्त रखी थी जो कि कपूर खानदान को मंजूर नहीं थी

Image Source: insta-bachchan

टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट में पता चला कि उस वक्त अमिताभ करोड़ो के कर्जे में भी डूबे थे जिससे कपूर परिवार परेशान था

Image Source: insta-bachchan