करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है.

साल 2008 में एक फिल्म आई थी टशन...इसी फिल्म के बाद सैफ और बेबो के बीच नजदीकियां बढ़ी, फिर 2012 में दोनों ने शादी कर ली

करीना उम्र में सैफ से 12 साल छोटी हैं लेकिन बेबो को सैफ बिल्कुल बेगम की तरह ट्रीट करते हैं

कुछ वक्त पहले करीना ने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की थीं

करीना ने सैफ से पूछा था- ऐसी कौन-सी चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए

कुछ ऐसा जो उनकी मैरिड लाइफ में स्पार्क को बनाए रखे?

कुकिंग शो Star VS Food के दौरान करीना कपूर ने अपने बेडरूम सीक्रेट खोले थे

करीना ने बताया था कि सोने के लिए जब वो बेड पर जाती हैं तो बिस्तर पर उन्हें तीन चीजें चाहिए होती हैं

ये तीन चीजें हैं वाइन की बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान

शो के दौरान करीना का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े