कंगना रनौत अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है

कंगना रनौत की फिटनेस का राज योग और मेडिटेशन है

कंगना के फिटनेस कोच योगेश ने बताया अक्सर आपने सुना होगा लोग फिटनेस के लिए खाना ही छोड़ देते हैं

लेकिन कंगना का ऐसा नहीं है कंगना बेहद फूडी हैं

वह जहां भी जाती हैं उन्हें वहां का लोकल फूड काफी पसंद आता है

योगेश भटेजा ने बताया था कि कंगना ने फिल्म थलाइवी के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था

उसी समय फिल्म पंगा के लिए एक्ट्रेस मस्कुलर बॉडी चाहती थी

धाकड़ में कंगना की छोटी वेस्टलाइन दिखी थी

योगेश ने आगे कहा 6 महीने में वजन बढ़ाया और फिर घटाना बहुत चैलेंजिंग था मगर कंगना ने कर दिखाया

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी