कमल सदाना ने काजोल के साथ 1992 में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था

इसके बाद एक्टर ने 1993 में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ फिल्म रंग में काम किया

इस फिल्म के बाद कमल सदाना का स्टारडम सातवें आसमान पर पहुंच गया था

एक्टर ने फौजी, रॉक डांसर, हम सब चोर हैं जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है

हालांकि एक्टर के 21वे जन्मदिन पर उनके साथ बहुत ही दर्दनाक घटना घटी

अभिनेता के पिता ब्रिज सदाना मशहूर फिल्म डायरेक्टर थे तो वहीं मां सईदा खान एक मशहूर एक्ट्रेस थीं

जन्मदिन के मौके पर एक्टर को अपने कमरे से गोलियां चलने की आवाज आई

कमरे में एक्टर ने देखा पिता ने उनकी मां सईदा और बहन को गोलियों से छलनी कर दिया

एक्टर के पिता ने पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

इतना कुछ झेलने के बाद एक्टर ने 15 साल बाद बड़े पर्दे पर 2022 में सलाम वेंकी से कमबैक किया था