काजोल ने फिल्म गुप्त में नेगेटिव किरदार निभाकर हर किसी को हैरान किया था

फैंस को काजोल का किरदार काफी पसंद आया था

एक्ट्रेस रेखा ने वैंप बनकर दर्शकों का दिल खूब जीता

खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा ने मैडम माया का नेगेटिव किरदार निभाया था

इस किरदार के लिए रेखा को वेस्ट विलेन का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था

फिल्म ऐतराज़ में प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया का किरदार निभाया था

उनके नेगेटिव किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था

साल 2004 में उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया

अरुणा ईरानी ने फिल्म बेटा में नेगेटिव भूमिका निभाई थी

अरुणा ईरानी फिल्म बेटा में निभाए सौतेली मां के किरदार को यादगार मानती हैं