पिता की मर्जी के खिलाफ इस एक्ट्रेस ने की थी सुपरस्टार से शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kajol

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक है

Image Source: @kajol

ये जोड़ी ऑनस्क्रीन जितनी अच्छी लगती है, ऑफस्क्रीन भी इनकी बॉन्डिंग उतनी ही मजबूत है

Image Source: @kajol

काजोल ने अजय से शादी करने का फैसला लिया था तो उनके पिता शोमू मुखर्जी इससे खुश नहीं थे

Image Source: @kajol

एक्ट्रेस के पिता नहीं चाहते थे कि काजोल उस समय अजय देवगन के साथ शादी करके सेटल हो जाएं

Image Source: @kajol

इसकी वजह काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी

Image Source: @kajol

वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी 24 की उम्र में शादी कर फिल्मी करियर दांव पर लगाए

Image Source: @kajol

आपको बता दें कि जिस वक्त काजोल ने शादी की थी वो अपने करियर के पीक पर थीं

Image Source: @kajol

लेकिन काजोल ने पिता की सलाह नहीं मानी और अजय से शादी कर ली

Image Source: @kajol

पिता काजोल की शादी के भले ही खिलाफ हों लेकिन उनकी मां तनुजा ने उनका शादी के दौरान भरपूर सपोर्ट किया था

Image Source: @kajol

काजोल का अजय से शादी का फैसला सही साबित हुआ

Image Source: @kajol

वह फिल्मों में भी सक्रिय रहीं और उनके करियर में भी कोई ढलान देखने को नहीं मिली

Image Source: @kajol