बुरे हाल में है कभी खुशी कभी गम का ये एक्टर, फैंस हुए हैरान!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम कविश मजमुदर है

Image Source: Instagram/@skavi87

कविश को आपने फिल्म कभी खुशी कभी गम में देखा होगा

Image Source: IMDb

इस फिल्म में कविश ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ काम किया

कविश ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्में कीं लेकिन पहचान एक ही फिल्म से मिली

Image Source: IMDb

इसके बाद कविश साल 2014 में आई फिल्म मै तेरा हीरो में नजर आए थे

Image Source: Youtube Grab

इस फिल्म में कविश वरुण धवन के साथ नजर आए थे

Image Source: IMDb

वैसे कभी खुशी कभी गम के बाद कविश का फिल्मी करियर खास नहीं चला

Image Source: Instagram/@skavi87

अब कविश थिएटर करते हैं और फिल्मों में अच्छे मौके की तलाश में हैं

Image Source: Instagram/@skavi87

कविश लाइमलाइट से दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी खास फेमस नहीं हैं

Image Source: Instagram/@skavi87

इंस्टाग्राम पर कविश के 10 हजार से कम यानी 6,759 फॉलोवर्स हैं

Image Source: Instagram/@skavi87