इस एक्ट्रेस ने एक वक्त पर लुक की वजह से खूब सुने थे ताने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-jasminbhasin2806

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने आज खूब शोहरत हासिल कर ली है

Image Source: insta-jasminbhasin2806

लेकिन एक वक्त था जब एक्ट्रेस को 16 साल की उम्र में लोगबदसूरत कहते थे

Image Source: insta-jasminbhasin2806

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके स्कूल टाइम में लोग डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से तंग करते थे

Image Source: insta-jasminbhasin2806

एक्ट्रेस ने आगे कहा हमेशा से ही मुझे यह अहसास कराया गया था कि मैं बेहद बुरी, काली यह वो सब हूं

Image Source: insta-jasminbhasin2806

जैस्मीन ने कहा अगर 16 साल की जैस्मीन आज की जैस्मीन को लेटर लिखती तो क्या लिखती

Image Source: insta-jasminbhasin2806

उन्होंने कहा अगर पुरानी जैस्मीन लेटर लिखेगी तो वो कहेगी तुम खूबसूरत हो जैसी भी हो अपनी खूबसूरत लाइफ जीती हो

Image Source: insta-jasminbhasin2806

आगे कहा, तुम एक ब्यूटीफुल सॉल हो, तुम इस दुनिया की परवाह मत करो किसी की वजह से खुद को परेशान मत होने दो

Image Source: insta-jasminbhasin2806

जैस्मीन ने इसको आगे बताया कि जो लोग तुम्हे बदसूरत बताकर खुश होते हैं तो उन्हें इग्नोर कर दो

Image Source: insta-jasminbhasin2806

एक्ट्रेस ने कहा इस लेटर के जवाब में मैं सिर्फ यही कहती यह मेरी जिंदगी का मोटिव है

Image Source: insta-jasminbhasin2806

अगर आप अच्छे हैं तो वो आपके किरदार और आंखों में साफ दिखता है

Image Source: insta-jasminbhasin2806