कभी बहरीन के प्रिंस को किया डेट, फिर 15 साल बड़े डायरेक्टर पर दिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jacquelienefernandez

जैकलीन फर्नांडिस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: @jacquelienefernandez

जैकलीन ने अभी तक के करियर में कई बड़े-बड़े स्टार्स के संग काम किया है

Image Source: @jacquelienefernandez

लेकिन जब उनका नाम 15 साल बड़े डायरेक्टर से जुड़ा तब विवाद हो गया था

Image Source: @jacquelienefernandez

एक वक्त था जब जैकलीन बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट कर रही थीं

Image Source: @jacquelienefernandez

इन दोनों का मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी

Image Source: @jacquelienefernandez

लेकिन जब जैकलीन ने हाउसफुल 1 साइन की तो दोनों का रिश्ता टूट गया

Image Source: @jacquelienefernandez

क्योंकि इस दौरान जैकलीन और साजिद खान की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं

Image Source: @jacquelienefernandez

ये वक्त ऐसा था जब जैकलीन को सेट पर लोग भाभी तक कह कर बुलाने लगे थे

Image Source: @jacquelienefernandez

जैकलीन को लेकर साजिद काफी पजेसिव थे, इस वजह से 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया

Image Source: jacquelienefernandez