जाट के आगे सिकंदर हुआ ढेर, सनी देओल ने सॉरी बोल करवाई नोटों की बारिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jaat_movie

सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है

Image Source: @jaat_movie

फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है

Image Source: @jaat_movie

इतना ही नहीं जाट ने कमाई के मामले में सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर पस्त कर दिया है

Image Source: @jaat_movie

ओपनिंग डे पर जाट ने 9.5 करोड़ की कमाई की

Image Source: @jaat_movie

अब रिलीज के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है

Image Source: @jaat_movie

सैकनिल्क के अनुसार जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किय़ा है

Image Source: @jaat_movie

दो दिन में जाट ने 16.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Image Source: @jaat_movie

जाट की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की हवा टाइट नजर आ रही है

Image Source: @jaat_movie

एक तरफ जहां जाट पर नोटों की बारिश हो रही है, वहीं सिकंदर लागत निकालने के लिए भी तरस रही है

Image Source: @jaat_movie