पॉपुलर एक्टर ईशान खट्टर आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है जिसमें जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे भी शामिल हैं

इन दिनों वो मलेशियन मॉडल चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं

हाल ही में कपल को फैमिली आउटिंग के दौरान बांद्रा में स्पॉट किया गया

बीती रात ईशान खट्टर और उनकी गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज को पैप्स ने हाथों में हाथ डाले कैप्चर किया

इस दौरान कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग कर कपल गोल्स देते नजर आएं

वायरल फोटोज में अभिनेता अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े उन्हें गाड़ी में बैठाते नजर आएं

कपल के इन वायरल तस्वीरों को देख ऑडियंस जमकर प्यार बरसा रही हैं

बता दें अभिनेता ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी

आखरी बार ईशान खट्टर को राजा मेनन की पिप्पा में देखा गया था