बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की कुछ फिल्में जहां हिट रहीं तो वहीं कुछ फ्लॉप भी रहीं

विवेक ने एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है

उन्होंने अपने डार्क फेज के बारे में भी बताया ये भी इशारा किया की वो सुशांत की तरह कदम उठाने की सोच रहे थे

उन्होंने कहा कि एक वक्त मैं डार्क फेज में चला गया था

उस वक्त उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही खराब चल रही थी

विवेक बताते हैं कि वो अपने मां यशोधरा ओबेरॉय के पास गए

विवेक अपेनी मां की गोद में सर रखकर खूब रोए और उन से शिकायतें भी कीं

तब विवेक की मां ने कहा बेटा जब तुम्हें अवॉर्ड मिल रहे थे, प्यार मिल रहा था, तब तुमने भगवान से क्यों नहीं पूछा कि मैं ही क्यों?

ये सुनकर विवेक की आंखें खुल गई

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने ये सारी बातें बताईं