इब्राहिम अली खान आज अपनी 23वीं सालगिरह मना रहे हैं

इब्राहिम की बुआ सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दीं

सबा ने इंस्टा स्टोरी पर इब्राहिम की तस्वीरें भी शेयर की हैं

इसके साथ ही सबा ने इब्राहिम की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं

एक तस्वीर में इब्राहिम बचपन में जूस पीते नजर आ रहे हैं

तो एक तस्वीर में इब्राहिम अपनी बुआ की गोद में हैं

इस तस्वीर में इब्राहिम के साथ उनकी बुआ और बहन सारा भी हैं

इसमें लिटिल इब्राहिम अपने पापा सैफ अली खान के गोद में बैठे हैं

सबा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा माशा अल्लाह हमारा इग्गी पॉटर 23 साल का हो गया

आगे सबा लिखती हैं आपके सुखी और सफल जीवन की कामना करता हूं तुम्हें चमकाने के लिए बनाया गया है