कादर खान ने मेरी लाइफ नरक बना दी थी, ऋतिक ने क्यों कहा ऐसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

अनुपमा चोपड़ा के शो मास्टर क्लास की एक रील तेजी से वायरल हो रही है

Image Source: IMDB

रील में ऋतिक कह रहे हैं कि कादर खान की वजह से उनकी जिंदगी नरक बन गई थी

Image Source: IMDB

दरअसल ऋतिक स्पेशल इफेक्ट की पढ़ाई करना चाहते थे

Image Source: IMDB

तब राकेश रोशन को कादर खान ने सलाह दी कि

Image Source: IMDB

अगर ऋतिक स्पेशल इफेक्ट की पढ़ाई करना चाहता है तो

Image Source: IMDB

उसका भगुभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन करवा दो

Image Source: IMDB

कादर ने कहा कि वो कॉलेज तुम्हारे घर के पास भी है

Image Source: IMDB

तब राकेश रोशन ने वापस घर आते ही ऋतिक से भगुभाई कॉलेज में एडमिशन लेने को कह दिया

Image Source: IMDB

उन्होंने आगे कहा कि जब तुम इस कॉलेज से पढ़ कर निकलोगे तब तुम एसी ओर फ्रिज ठीक कर पाओगे

Image Source: IMDB