शाहरुख-आमिर संग की फिल्में रिजेक्ट, कई फ्लॉप देने के बाद बना स्टार ऋतिक रोशन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं बॉलीवुड में उन्होंने कहो न प्यार है.. मूवी से डेब्यू किया था उनकी ये डेब्यू मूवी जबरदस्त हिट हुई थी और रातों-रात ऋतिक स्टार बन गए थे डेब्यू मूवी के बाद ऋतिक की कई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं आप मुझे अच्छे लगने लगे, मुझे दोस्ती करोगे, ये सब मूवीज फ्लॉप रहीं लक्ष्य मूवी के फ्लॉप हो जाने के बाद ऋतिक ने मूवी से थोड़ा ब्रेक लिया और फिर क्रिश और धूम 2 से जबरदस्त कमबैक किया उन्होंने शाहरुख की मैं हूं ना, आमिर की लगान, दिल चाहता है जैसी मूवीज भी रिजेक्ट की फिलहाल ऋतिक जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 शूट कर रहे हैं