ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है

दोनों की शादी बिल्कुल शाही तरीके से हुई और इस शादी की चर्चा हर जगह हुई

रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन को सुजैन खान से महज 12 साल की उम्र में प्यार हो गया था

लेकिन एक्टर यह बात अपनी लेडी लव को बताने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाए

ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे, एक्टर पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे

अभिनेता ने अपने दिल की बात यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा को बताई

कुछ सालों बाद एक्टर को सुजैन खान से अपनी दिल की बात कहने का अच्छा मौका मिला

अभिनेता ने अपना प्यार का इजहार किया और यह बात शादी तक पहुंच गई

दोनों नाचते–गाते 20 दिसंबर 2000 को शादी के बंधन में बंधे

हालांकि 13 दिसंबर 2013 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए