बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iamsunnydeol

बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए कोई निश्चित हाइट जरूरी नहीं

Image Source: instagram/avinashmishra

सफलता टैलेंट स्किल्स और ऑडिशन परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है

Image Source: imdb

पुरुष एक्टर्स की हाइट आमतौर पर 5'8 से 6' यानी 173 से 183 सेंटीमीटर तक देखी जाती है

Image Source: imdb

महिला एक्ट्रेस की हाइट ज्यादातर 5'4 से 5'8 यानी 162 से 173 सेंटीमीटर होती है

Image Source: imdb

स्क्रीन पर अच्छा लुक देने के लिए हाइट मदद कर सकती है

Image Source: imdb

कई सफल एक्टर्स कम हाइट के बावजूद मशहूर हैं

Image Source: instagram/rajpalyadav

सलमान खान कि हाइट 5'8 है जबकी शाहरुख खान की हाइट 5'7 है

Image Source: imdb

वहीं आमिर खान की हाइट महज 5'5 है हाइट से ज्यादा आत्मविश्वास और एक्टिंग स्किल्स मायने रखते है

Image Source: imdb

सही मौके पाना भी करियर के लिए अहम है और ये जानकारी हमें Grok ने दी है

Image Source: imdb