हेरा फेरी 3 में तबू की एंट्री कंफर्म, ये रहा सबूत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tabutiful

हेरा फेरी के डायरेक्टर के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया था

Image Source: akshay kumar

जिसमें अक्षय प्रियदर्शन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं

अब प्रियदर्शन ने पोस्ट पर सुनील, परेश और अक्षय कुमार को टैग करके कहा क्या आप तैयार है, लेकिन तबू को टैग करना भूल गए

फिर तबू ने प्रियदर्शन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा बिल्कुल तैयार है लेकिन मेरे बिना कास्ट पूरी नहीं होगी

Image Source: tabutiful

इस पोस्ट के साथ लोगों कयास लग रहे हैं कि हेरा फेरी 3 में तबू की भी धमाकेदार एंट्री होने वाली है

Image Source: tabutiful

सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कबीरा की वापसी देखी जा सकती है

Image Source: tabutiful

वैसे फैंस फिल्म में तबू को फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं

Image Source: tabutiful

लेकिन अभी तक मेकर्स ने ये खुलासा नहीं किया है कि हेरा फेरी 3 में तबू होंगी की नहीं

Image Source: tabutiful

आखिरी बार तबू को औरो में दम कहा में देखा गया था

Image Source: tabutiful