12 सालों में टूटी शादी, आखिर कैसे बेटियों को पाल रही हैं ईशा देओल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imeshadeol

ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था

Image Source: @imeshadeol

12 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया

Image Source: @imeshadeol

हाल ही में ईशा देओल ने सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों के बारे में बात की और बताया कि वह भरत के साथ कैसे को-पेरेंटिंग कर रही हैं

Image Source: @imeshadeol

उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए, माता-पिता को मिलकर काम करना चाहिए

Image Source: @imeshadeol

The Quint को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि उनकी बेटियां ही उनके लिए सबकुछ हैं

Image Source: @imeshadeol

उन्होंने कहा, ‘दो लोगों के बीच का रिश्ता खत्म हो सकता है, लेकिन जब बच्चे शामिल होते हैं, तो अपने ईगो को एक तरफ रख देना चाहिए

Image Source: @imeshadeol

उन्हें सबसे बेस्ट देना चाहिए और मुझे लगता है कि जब आप ऐसा करने का फैसला लेते हैं, जब आप ऐसे होते हैं, तो दूसरा व्यक्ति भी साथ देता है, अगर यह संभव हो

Image Source: @imeshadeol

अपने बच्चों के लिए आपको एक यूनिट बनकर रहना होगा, वह यूनिट टूट नहीं सकती, शायद दूसरी यूनिट टूट गई हो

Image Source: @imeshadeol

लेकिन अपने बच्चों की खातिर मिलकर रहें, मुझे लगता है कि यह बहुतों के लिए कठिन है, लेकिन आप कोशिश कीजिए

Image Source: @imeshadeol