ग्लैमर छोड़ संन्यासी बनीं ये हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

हर्षा रिछारिया ने ग्लैमर छोड़कर धर्म को अपना लिया है

Image Source: host_harsha

लेकिन वो खुद को साध्वी कहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं

Image Source: host_harsha

नीता मेहता फिल्म इंड्रस्टी का जाना माना चेहरा है

Image Source: neeta.mehtaa

लेकिन अब लाइमलाइट की दुनिया को छोड़ते हुए वो अब शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती हैं

Image Source: neeta.mehtaa

उन्होंने अपने जीवन में संन्यास अपना लिया है

Image Source: neeta.mehtaa

बरखा मदान ने कई फिल्मों में काम किया है

2012 में उन्होंने संन्यासी जीवन को अपनाकर फिल्मों से दूरी बना ली थी

अनघा भोसले को फिल्म इंड्रस्टी का ग्लैमर ज्यादा कभी पसंद नहीं आया था

उन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी पूरी जिंदगी भगवान के नाम कर दी थी

ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की बहुत ही फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: mamtakulkarniofficial____

उन्होंने 12 साल तक एक साध्वी बनकर गुमनामी की जिंदगी जी है

Image Source: mamtakulkarniofficial____