नताशा से तलाक के बाद पहली बार

दिखे हार्दिक, इस हाल में आए नजर!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manav.manglani

कुछ दिन पहले ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक ने तलाक ले लिया

इस बात की जानकारी दोनों ने इंस्टाग्राम

पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी

Image Source: @manav.manglani

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा बेटे अगस्त्य

के साथ अपने देश सार्बिया लौट गई हैं

Image Source: @manav.manglani

अब डिवॉर्स के बाद हार्दिक

पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए हैं

Image Source: @manav.manglani

ये तस्वीरें एक इवेंट की हैं

Image Source: @manav.manglani

जहां हार्दिक भी पहुंचे थे

Image Source: @manav.manglani

इस दौरान उन्हें ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया

Image Source: @manav.manglani

हार्दिक के चेहरे पर स्माइल थी जिसे देखकर हर कोई

अंदाजा लगा सकता है कि हंसते हुए चेहरे के पीछे कितना दर्द है

Image Source: @manav.manglani

उनकी ऐसी हालत और फेक स्माइल

देखकर फैंस का दिल टूट गया है

Image Source: @manav.manglani

वहीं क्रिकेटर के फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट भी कर रहे हैं

Image Source: @manav.manglani