हंसिका मोटवानी की गिनती साउथ की टॉप एक्ट्रेस में होती है

हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी

उसके बाद हंसिका ने बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस आप का सुरूर से कदम रखा था

हालांकि बॉलीवुड में अपना करियर कुछ खास ना दिखने पर हंसिका ने साउथ की फिल्मों पर फोकस किया

हंसिका ने 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग सात फेरे लिए

हंसिका की बेशक ये पहली शादी थी, लेकिन सोहेल की ये दूसरी शादी थी

बहुत कम लोगों को पता होगा कि अपने पति की पहली शादी में हंसिका शामिल हुई थीं

जी हां सोहेल की पहली शादी में हंसिका ब्राइड्समेड थीं

हंसिका से पहले सोहेल ने 2016 में पिंकी नाम की लड़की से शादी की थी

रिपोर्ट की मानें तो हंसिका और पिंकी कभी बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं