गोविंदा की बेरोजगारी पर सुनीता ने ये क्या कह दिया!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बेबाकी के लिए जानी जाती हैं

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

इन दिनों अपने इसी अंदाज के लिए वो एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि पहले वो गोविंदा का सारा काम मैनेज करती थीं

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

लेकिन गोविंदा 2 साल से काम नहीं कर रहे है तो उन्हें खालीपन लगता है

Image Source: @govinda_herono1

सुनीता ने आगे कहा कि पहले गोविंदा के पास इतना काम रहता था वो खाली नहीं रहते थे

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

पर अब गोविंदा खाली है तो सुनिता को इनसिक्योरिटी होती है कि एक्टर कहीं अफेयर न कर लें

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

सुनीता के कहा कि वैसे भी लोग 60 साल के बाद सठिया जाते हैं

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

सुनीता ने इंटरव्यू में काम करने की इच्छा जाहिर की है

Image Source: instagram/officialsunitaahuja

उन्होंने कहा कि वो किसी कॉमेडी शो को जज करने का मैं सोच रही हैं

Image Source: instagram/officialsunitaahuja