गोविंदा के करियर ब्रेक का जिम्मेदार कौन? सुनीता का तगड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/govinda_herono1

गोविंदा 90 दशक के बॉलीवुड के सबसे एंटरटेनिंग और टैलेंटेड एक्टर रहे हैं

Image Source: Instagram/govinda_herono1

एक्टर ने काफी सालों से फिल्मी पर्दे से दूरी बना कर रखी है

Image Source: Instagram/govinda_herono1

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अब इस पर तगड़ा खुलासा किया है

Image Source: Instagram/govinda_herono1

सुनीता ने गोविंदा के गिरते करियर के लिए उनके गलत फ्रेंड सर्कल को जिम्मेदार ठहराया है

Image Source: Instagram/govinda_herono1

गोविंदा ने पिछले 17 सालों से कोई हिट मूवी नहीं दी और इसके पीछे सुनीता गोविंदा के फ्रेंड सर्कल को जिम्मेदार मानती हैं

Image Source: Instagram/govinda_herono1

सुनीता का कहना है कि ये लोग सिर्फ गोविंदा की झूठी तारीफ करते हैं और सच नहीं बताते

Image Source: Instagram/govinda_herono1

उन्होंने कहा कि गोविंदा आज भी 90 के दशक की सोच में अटके हुए हैं

Image Source: Instagram/govinda_herono1

सुनीता ने बताया कि गोविंदा 'वाह-वाह प्रोडक्शन' जैसी पुरानी सोच को छोड़ना नहीं चाहते

Image Source: Instagram/govinda_herono1

उनका साफ कहना है कि गोविंदा के टैलेंट और पॉपुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं है

Image Source: Instagram/govinda_herono1

सुनीता ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार गोविंदा को सच बताया लेकिन वो नाराज हो जाते हैं

Image Source: Instagram/govinda_herono1

सुनीता का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: Instagram/govinda_herono1