गौरी दे रही थीं आर्यन को जन्म, शाहरुख कर रहे थे ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shahrukhgauri4ever

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल्स में से हैं

Image Source: @shahrukhgauri4ever

अपने करियर की शुरुआत में ही शाहरुख ने गौरी से शादी कर ली थी

Image Source: @shahrukhgauri4ever

1991 में शादी कर के शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ

Image Source: @shahrukhgauri4ever

गौरी की डिलीवरी के दौरान शाहरुख डिलीवरी रूम में ही उनके साथ थे

Image Source: @shahrukhgauri4ever

सिमी ग्रेवाल के शो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने गौरी की सिजेरियन डिलीवरी देखी

Image Source: @shahrukhgauri4ever

शाहरुख ने बताया कि वे उधर फोटो खींच रहे थे जब डॉक्टर्स ने उन्हें टोक दिया

Image Source: @shahrukhgauri4ever

डिलीवरी का टाइम बताते हुए उन्होंने कहा कि नेचर का असली रंग देखा

Image Source: @shahrukhgauri4ever

खून का लाल रंग, अंगों के ब्लू रंग और येलो कलर का फैट काफी सुन्दर था

Image Source: @shahrukhgauri4ever

उन्होंने बच्चे को बाहर आते हुए भी देखा जो काफी अलग अनुभव था

Image Source: @shahrukhgauri4ever