कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में हावी स्टार कल्चर पर बात की है

एक इंटरव्यू में फराह बोलीं फिल्म का बजट इसलिए बढ़ता है क्योंकि स्टार्स उल जलूल डिमांड करते हैं

एक एक्ट्रेस के साथ नौ लोगों की टीम आती है

एक एक्टर के साथ आठ लोग और आते हैं ये रिसोर्सेज की बर्बादी है

इन लोगों पर लगने वाले पैसे से फिल्म को कोई फायदा नहीं होता है

फराह ने आगे कहा इनके साथ आने वाले स्पॉट बॉय का एक दिन का चार्ज 25 हजार है

पर्सनल सिक्योरिटी का एक दिन का चार्ज 15 हजार और स्टाइलिस्ट का एक दिन का चार्ज 1 लाख रुपए तक रहता है

इस तरह एक स्टार की प्रति दिन की कॉस्टिंग 20-22 लाख रुपए तक पड़ती है

अगर 70 दिन फिल्म की शूटिंग चली तो 15-20 करोड़ खर्च हो जाता है

फराह खान ने कहा मैं चाहती हूं कि बॉलीवुड में ये चीज बदले