सिलबट्टे पर मसाला पीसने को कहती थी फराह खान ने सास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: farahkhankunder

बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स को लेकर काफी चर्चा में है

Image Source: farahkhankunder

आपको बता दें फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बतौर जज नजर आई थी

Image Source: farahkhankunder

अब वहीं वो अपने नए व्लॉग के साथ सुर्खियों में फिर से आ गई है

Image Source: farahkhankunder

दरअसल हाल ही में फराह खान एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के घर गईं, और उन्होंने भी एक साउथ इंडियन से शादी की है

Image Source: farahkhankunder

फराह ने अपनी शादी के पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी सासू मां उनसे सिल बट्टे पर मसाले पीसने को कहती थीं

Image Source: farahkhankunder

फराह ने करिश्मा तन्ना के साथ कुकिंग करते हुए कहा, एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा कि

Image Source: farahkhankunder

इन मसालों को हाथ से पीसना, सिल बट्टे का इस्तेमाल करना, इन्हें मिक्सर में मत पीसना

Image Source: farahkhankunder

मैंने कहा कि किसके पास इतना टाइम है भाई? तभी करिश्मा की सास ने कहा- ये मसाले खाने का स्वाद अच्छा बनाते हैं

Image Source: farahkhankunder

जिस पर फराह ने तुरंत जवाब दिया वो दोनों तरह से अच्छे लगते हैं

Image Source: farahkhankunder