सनी देओल की बहन पर लगी थी शादी के बाद ये पाबंदी, खुद किया था खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imeshadeol

ईशा देओल हेमा मालनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं

Image Source: imeshadeol

ईशा देओल ने भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी

Image Source: imeshadeol

ये शादी 12 साल तक चली अब इन दोनों का तलाक हो चुका है

Image Source: imeshadeol

ईशा देओल ने 2020 में छपी किताब अम्मा मिया में बताया था कि शादी के बाद मेरे ऊपर क्या पाबंदियां थीं

Image Source: imeshadeol

ईशा आगे बताती हैं मैं भरत के फैमिली के साथ रहने लगी तो शॉर्ट्स में नहीं घूम सकती थी

Image Source: imeshadeol

ईशा ने किताब में यह लिखा था शादी के बाद मेरी लाइफ में बहुत कुछ बदल गया था

Image Source: imeshadeol

ईशा ने ससुराल के रीति- रिवाजों के बारे में भी लिखा था

Image Source: imeshadeol

उन्होंने बताया थी घर की सभी लेडीज अपने हसबेंड के लिए खाना पैक किया करती थीं

Image Source: imeshadeol

लेकिन मैंने कभी कुछ बनाया नहीं था इसलिए मैं ये नहीं कर पाती थी

Image Source: imeshadeol