इमरान हाशमी बॉलीवुड में अपने नए-नए किरदार से धूम मचा रहे हैं

इमरान हाशमी को अवॉर्ड शो में कोई दिलचस्पी नहीं है

इमरान ने कहा था कि कैसे वह एक बार एक फंक्शन में शामिल हुए थे

लेकिन 20 मिनट बाद बाहर चले गए

मैं जानता हूं कि ऐसे उठना और चले जाना गलत है लेकिन मैं और नहीं बैठ सकता था

इसलिए किसी भी फंक्शन का इस तरह अपमान करने की बजाय

मैं वहां नहीं जाने का फैसला करता हूं

एक्टर ने बताया कि मेरे लिए दर्शकों का प्यार मायने रखता है

मुझे खुशी होती है कि मुझे मेरे फैंस का प्यार मिलता रहता है

इवेंट हर साल होता है मैं किसी इवेंट में जाकर बिना मन के नहीं बैठ सकता हूं