ईद पर कैसे स्टाइल करें दुपट्टा? इन एक्ट्रेसेस से लें आईडिया

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: Kareena Kapoor Instagram

किस ड्रेस के साथ दुपट्टा कैसे स्टाइल करना है, ये कभी-कभी कंफ्यूज कर देता है

Image Source: Sara Ali Khan Instagram

ऐसे में आप फिल्मी हसीनाओं के स्टाइल्स को फॉलो कर सकती हैं

Image Source: Katrina Kaif Instagram

सूट के साथ नेट का इंबॉयड्री दुपट्टा हो तो आप हानिया आमिर की तरह इसे ओढ़ सकती हैं

Image Source: Hania Aamir Instagram

कुछ यूनिक फॉलो करना चाहती हैं तो कृति सेनन का केप स्टाइल अच्छा ऑप्शन है

Image Source: Kriti Sanon Instagram

वन शोल्डर दुपट्टा स्टाइल सदाबहार रहा है, माहिरा की तरह आप भी ऐसे पेयर कर सकती हैं

Image Source: Mahira Khan Instagram

ईद पर महारानी वाइब्स चाहिए तो आप रश्मिका की तरह दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं

Image Source: Rashmika Mandanna Instagram

अगर दुपट्टा डबल शेड इंबॉयड्री के साथ है तो आप सारा का ये स्टाइल फॉलो कर सकती हैं

Image Source: Sara Ali Khan Instagram

सूट का वर्क भी दिखे, उसके लिए करिश्मा का दुपट्टा ओढ़ने का ये स्टाइल परफेक्ट है

Image Source: Karisma Kapoor Instagram

प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा हो तो आप उसे करीना कपूर की तरह फ्रंट से स्टाइल कर सकती हैं

Image Source: Kareena Kapoor Instagram

ईद पर गरारा या शरारा पहन रही हों, तो दुपट्टे को केप स्टाइल में रखना परफेक्ट रहेगा

Image Source: Sonakshi Sinha Instagram