जब हेमा मालिनी लगता था कि कोई उनका गला दबा रहा है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @hemamalinimylove

हेमा मालिनी अब फिल्मों से दूर राजनीति में बिजी हैं

Image Source: @hemamalinimylove

वो आखिरी बार 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्ची में नजर आई थीं

Image Source: @hemamalinimylove

हेमा मालिनी ने एक बार बताया था कि रात में सोते वक्त अक्सर उन्हें लगता था जैसे नींद में कोई उनका गला दबा रहा है

Image Source: @hemamalinimylove

Rediff संग बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा था मुझे अभी भी याद है

Image Source: @hemamalinimylove

जब मैं सुबोध मुखर्जी की फिल्म सपनों का सौदागर की शूटिंग कर रही थी

Image Source: @hemamalinimylove

हम अनंतस्वामी के घर से बांद्रा में मानवेंद्र अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे

Image Source: @hemamalinimylove

यह एक छोटा सा फ्लैट था, जिसमें भानु अथैया (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) ड्रेस ट्रायल के लिए जाया करती थीं

Image Source: @hemamalinimylove

हर रात मुझे लगता था कि कोई मेरा गला घोंटने की कोशिश कर रहा है, मुझे सांस लेने में तकलीफ होती थी

Image Source: @hemamalinimylove

इस घटना के बाद हेमा मालिनी ने मुंबई में एक शानदार घर खरीद लिया था

Image Source: @hemamalinimylove