विद्या बालन ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है

फिलहाल विद्या दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

विद्या बेशक लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन एक वक्त उन्हें भीख मांगनी पड़ी थी

विद्या ने खुद इसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था

विद्या ने बताया था- हमारा IMG यानि इंडियन म्यूजिक ग्रुप था

वो हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करते थे

यह कॉन्सर्ट तीन दिन तक पूरी पूरी रात चलता था वह बहुत ही शानदार होता था

विद्या को एक बार फ्रेंड्स ने चैलेंज दिया और कहा- Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगें

मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी, मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी, सभी लोग चिढ़ने लगे थे, मैंने बहुत बार खटखटाया

मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं, मैंने कल से कुछ नहीं खाया है, कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे, इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा