शादी से पहले पति को अंकल और उनकी गर्लफ्रेंड को कहती थी आंटी, 16 की उम्र में बनी मां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pineterest

डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी की तो हर कोई हैरान रह गया था

Image Source: @pineterest

डिंपल संग शादी से पहले अंजू महेंद्रू को राजेश खन्ना डेट कर रहे थे

Image Source: @pineterest

अंजू ने एक इंटरव्यू में अपने और डिंपल के पहली मुलाकात का जिक्र किया था

Image Source: @pineterest

अंजू ने बताया पहली मुलाकात के दौरान डिंपल उन्हें आंटी और राजेश खन्ना को अंकल कहती थीं

Image Source: @pineterest

हालांकि, बाद में डिंपल का रवैया बदल चुका था

Image Source: @pineterest

अंजू ने कहा कि डिंपल मासूम होने का दिखावा करती थी, लेकिन पीठ पीछे मुझ पर तंज कसती थीं

Image Source: @pineterest

डिंपल और राजेश के रिश्ते की हर तरफ चर्चा हो रही थी

Image Source: @pineterest

अंजू ने कहा- धीरे-धीरे मैं राजेश से दूर हो गई और डिंपल उनके करीब

Image Source: @pineterest

हालांकि, राजेश खन्ना संग डिंपल की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थी

Image Source: @pineterest