दिलजीत दोसांझ 'नो एंट्री 2' में नहीं करेंगे एंट्री, जानें क्यों

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

2005 में आई फिल्म नो एंट्री एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी

Image Source: IMDb

सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान ने फिल्म में कमाल कर दिया था

Image Source: IMDb

तो वहीं इसके सीक्वल की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं

Image Source: Insta/varundvn

इस फिल्म में वरुण धवन और अर्जून कपूर लीड रोल में हैं

Image Source: Insta/varundvn

साथ ही दिलजीत दोसांझ को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है

Image Source: Insta/diljitdosanjh

पर उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया है

Image Source: Insta/diljitdosanjh

हाल में फिल्मफेयर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके ये बात बताई

Image Source: Insta/filmfare

दिलजीत फिल्म में वरूण और अर्जुन के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे

Image Source: Insta/diljitdosanjh

पर फिल्म के प्रोजेक्ट में क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते फिल्म के लिए मना कर दिया

Image Source: Insta/diljitdosanjh