पूजा हेगड़े अपनी ओवरथिंकिंग को कैसे करती हैं कंट्रोल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: hegdepooja

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और शाहिद की फिल्म देवा 31 जनवरी के रिलीज हो गई है



दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गए थे

Image Source: @hegdepooja

पूजा ने इस दौरान अपने ओवरथिंकिंग के बारे में बात की

Image Source: @hegdepooja

एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत सवाल पूछतीं है



इससे उन्हें ओवरथिंकिंग में मदद मिलती है

Image Source: hegdepooja

एक्ट्रेस ने कहा कि ओवरथिंकिंग रोकने के लिए वो ऐसा काम करती है जिससे उनका ध्यान भटके

Image Source: hegdepooja

और किसी चीज के बारे में ज्यादा न सोचे

Image Source: hegdepooja

पूजा ने आगे कहा कि ओवरथिंकिंग हेल्थ के लिए सही नहीं है

Image Source: @hegdepooja

एक्ट्रेस ने कहा कि वो जल्दी मूव ऑन नहीं कर पातीं जिसके कारण उन्हें ओवरथिंकिंग होती है

Image Source: @hegdepooja