प्यार को पाने के लिए किसी ने की मिन्नतें तो किसी ने लिया तांत्रिक का सहारा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @reneedhyanz

इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर परिणीति चोपड़ा भी शामिल है

Image Source: @deepikapadukone

दिव्यांका अपने एक्स बॉयफ्रेंड शरद के साथ लगभग 7 साल तक रिलेशन में रही थीं

Image Source: @divyankatripathidahiya

ब्रेकअप के बाद उन्होंने तांत्रिक का सहारा लेने का भी मन बना लिया था

Image Source: @divyankatripathidahiya

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थी

Image Source: @parineetichopra

एक्ट्रेस ने मिन्नतें की लेकिन बाद में समझ आ गया कि खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ समझौता कर रही हैं

Image Source: @parineetichopra

इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है

Image Source: @deepikapadukone

एक्ट्रेस रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं

Image Source: @deepikapadukone

बिग बॉस कंटेस्टेंट रही रेने ध्यानी ललित बिष्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं जो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का शिकार हुईं

Image Source: @reneedhyanz

अगला नाम आता है जैस्मिन भसीन का जिन्होंने ब्रेकअप के बाद आत्महत्या का भी मन बना लिया था

Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन ने बताया कि वह सबसे बुरे दिन थे जिससे उभरने में बहुत लंबा समय लगा

Image Source: @jasminbhasin2806