दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं

इस बीच दीपिका अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगी हुई हैं

दीपिका इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था

दीपिका ने काफी स्ट्रगल किया है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे एक नए शहर में अकेले आईं थी और अपने बैग को लिए इधर-इधर भटकती रहती थीं

दीपिका ने बताया कि , वे उस समय देर रात तक काम करती थीं

अपने सूटकेस को अपने साथ रख कैब में हर जगह जाती थीं, कई बार तो वे कैब में ही सो जाती थी

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी मां इस बात को लेकर काफी परेशान रहती थीं कि मैं बस सेफली घर पहुंच जाऊं

लेकिन आज मेैं जब उस सफर को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि वो बुरा नहीं था

तुमने यह किया और अपने दम पर किया