शाहरुख खान की किंग के लिए इस दिन से शूटिंग करेंगी दीपिका पादुकोण

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: live.love.deepika_ and deepikapiku

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है

Image Source: live.love.deepika_ and deepikapiku

जवान और पठान के बाद अब दोनों फिल्म 'किंग' में भी साथ नजर आने वाले हैं

Image Source: IMDb

किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री पक्की हो गई है

Image Source: srkian_dkc

दीपिका के किंग की शूटिंग शुरू करने की डेट भी सामने आ चुकी है

Image Source: srkian_dkc

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण और किंग खान का शेड्यूल मैच होना बाकी है

Image Source: IMDb

अगर शेड्यूल मैच हो जाता है तो दोनों फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू कर सकते हैं

Image Source: IMDb

कहा जा रहा है कि ये शूटिंग 18, मई 2025 से भी स्टार्ट हो सकती है

Image Source: Iamsrk

फिल्म में दीपिका एक खास रोल में होंगी, वो शाहरुख की पुरानी लवर का रोल प्ले करेंगी

Image Source: IMDb

किंग में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखेंगी

Image Source: suhanakha2

दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं

Image Source: suhanakha2