सीरियल दबंगी पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है

शो अपनी खराब टीआरपी के कारण अगले महीने तक बंद हो सकता है

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक मेकर्स ने शो आंगन अपनों का बंद करने का सोच लिया है

सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी भी को मेकर्स जल्द बंद कर सकते हैं

शो खट्टा मीठा प्यार हमारा को मेकर्स कभी भी बंद करने का ऐलान कर सकते हैं

पांड्या स्टोर के कलाकारों ने 23 मई को अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है

सीरियल कयामत से कयामत तक भी खराब टीआरपी के कारण बंद होने वाला है

श्रीमद रामायण को मेकर्स ने सीरियल को बंद करने की प्लानिंग शुरू कर दी है

इस लिस्ट में टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां का नाम भी शामिल है

टीवी सीरियल इमली शो चंद दिनों पहले ही बंद हुआ है