शाहरुख का चार्म है कुछ खास, कोल्डप्ले बैंड के मेन सिंगर क्रिस भी हैं फैन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imsrk

इन दिनों भारत में कॉन्सर्ट को धूम मचा हुआ है

Image Source: coldplay

वहीं मुंबई में 19 जनवरी को कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का दूसरा शो हुआ

Image Source: coldplay

जहां इसके विडियोज और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं

Image Source: coldplay

इसमें से एक वीडियो जो कि कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर आ रहे हैं

Image Source: Imsrk

आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब क्रिस ने शाहरुख के लिए अपना प्यार जाहिर किया है

Image Source: Imsrk,ChrisMartin

इससे पहले क्रिस ने 2019 में एक ट्वीट कर बताया कि वो शाहरुख खान के जबरा फैन हैं

Image Source: coldplay

दरअसल शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है

Image Source: Imsrk

जिसमें क्रिस कहते है कि शाहरुख खान फॉरेवर, शाहरुख ने वीडियो शेयर कर लिखा है- क्रिस मार्टिन फॉरेवर

Image Source: Imsrk

शाहरुख ने आगे कैप्शन में लिखा क्रिस तुमने मुझे बहुत खास फील कराया है अपने गानों की तरह

Image Source: Imsrk

क्रिस के इस वायरल वीडियो ने उनके और शाहरुख के फैंस का दिल जीत लिया

Image Source: Imsrk