वो डायन मेरे बेटे को खा गई, पति की मौत के बाद एक्ट्रेस पर लगा था कलंक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं रेखा का आज भी जलवा कायम है

Image Source: @rekhajifp

फिल्मों से ज्यादा रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी

Image Source: @rekhajifp

शादी के 6 महीने बाद रेखा ने तलाक भी ले लिया था

Image Source: @rekhajifp

रिपोर्ट के अनुसार तलाक के एक महीने बाद ही रेखा के पति ने आत्महत्या कर ली

Image Source: @rekhajifp

मुकेश के निधन के बाद रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

Image Source: @rekhajifp

लोगों ने ताने दिए और एक्ट्रेस के ससुराल वालों ने कई आरोप लगाए

Image Source: @rekhajifp

मुकेश की मौत के बाद रेखा की एक्स सास ने कहा कि वो डायन मेरे बेटे को खा गई, उसे भगवान कभी माफ नहीं करेगा

Image Source: @rekhajifp

इतना ही नहीं इंडस्ट्री के कई लोग उनके खिलाफ हो गए थे और उन्हें कलंक बताने लगे थे

Image Source: @rekhajifp