नीना गुप्ता पंचायत के तीसरे सीजन में मंजू देवी के किरदार में नजर आने वाली है

उन्हें लोग इंडस्ट्री में विद्रोही स्टार कहकर बुलाते थे

नीना ने हाल ही में इंडस्ट्री से जुड़े अपने एक्सपीरियंस के बारे में कुछ खुलासे किए है

showsha को उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुंबई में रहना उनके लिए मुश्किल था

मुझे हर तीन महीने में लगता था कि मैं सामान पैक करके वापस चली जाऊं

उन्होंने कहा कि पैसों की तंगी के चलते कभी कभी उन्हें एडल्ट सीन्स करने पड़ते थे

वे अक्सर सोचतीं थी कि काश उनकी वो फिल्में कभी रिलीज न हो

एक्ट्रेस का कहना है कि वह आखिरकार अपने जीवन में एक ऐसी जगह पर हैं

जहां वह भूमिकाओं के लिए मना कर सकती हैं

उन्होंने कहा कि अब जब कोई रोल बहुत अच्छा लगता है तब ही वे हां करती हैं